सुनील कुमार शर्मा
रिपोर्टर-पनियरा
बीजेपी सरकार को लगातार राफेल डील के मुद्दे पर घेर रही कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर पीएम मोदी और बीजेपी पर निशाना साधा है। अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी पहुंचे राहुल ने पीएम नरेंद्र मोदी पर उद्योगपति अनिल अंबानी को राफेल डील की मदद से लाभ पहुंचाने का आरोप लगाया। पीएम पर राहुल ने तंज कसते हुए कहा, ‘यहां तो देश का चौकीदार ही चोरी कर गया।’ इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष ने अनिल अंबानी के बहाने केंद्र पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि अनिल अंबानी ने अपने जीवन में कोई एयरक्राफ्ट नहीं बनाया और उन्हें राफेल डील का हिस्सा बना दिया गया। राहुल ने कहा कि राष्ट्रीय सतर्कता आयोग (सीवीसी) राफेल डील की जांच करे और जांच के लिए एफआईआर दर्ज कराई जाए।