शोहरतगढ़ सिद्धार्थनगर (विनोद चौधरी)
आज नगर में शाम को जामा मस्जिद चौराहे से आसिफा के लिए कैंडल मार्च निकाला गया जो रमजान गली मेन रोड होते हुए जामा मस्जिद आकर समाप्त हुआ लोगों ने आसिफा को कैंडल मार्च जलाकर श्रद्धांजलि दी हमें इंसाफ चाहिए नारे को बुलंद करके लोगों ने न्याय की मांग की कठुआ के बलात्कारियों को फांसी की सजा देनी की आवाज उठाई और बलात्कारियों भारत छोड़ो का नारा बुलंद किया
कैंडल मार्च में जामा मस्जिद सदर नवाब खान ,अल्ताफ हुसैन ,मनोज अग्रहरि ,एजाज अहमद ,करीम खान ,अरमान अंसारी ,शफीक परवेज ,अरमान खान, जफर अंसारी तमाम समस्त नगरवासी मौजूद रहें