कालीचरन कुशवाह की रिपोर्ट मुरैना
मुरैना। विधानसभा निर्वाचन की मतगणना 11 दिसम्बर 2018 को शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज मुरैना में होगी। शांतिपूर्ण मतगणना कराने के लिये कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी भरत यादव ने मतगणना के टेबुलेशन के कार्य के लिये जिला पंचायत के परियोजना अधिकारी तिलक सिंह कुशवाह, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी अभिलाषा जैन को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। नोडल अधिकारी के सहयोग के लिये विधानसभावार 4 अधिकारियों को नोडल अधिकारी और 21 कर्मचारियों को सहयोगी अधिकारी बनाया है।